जिंदगी का मक्सद है सफलता
कोई भी कारण हो सफलता का,
तीन लोग है तो सफलता मिलेगी ।
सफल व्यक्ति के जीवन तीनों लोगों
का होना आवश्य होता हि है ।
1) सब से पहेले गुरू जो सहि
समय पर सहि तरीके से भूल
को सुधारते है और सहि राह
दिखाते है । स्वामी विवेकानंद
का गुरू राम किष्णा परमहंस,
और शिवाजी के गुरू राम दास ।
जीवनमें गुरू होना जरूरी है ।
2) दूसरा गाईडींग लाईट, जीवीत
हो या न हो लेकिन आंख बंध करे
तो मार्गदर्शन मिलता है, वो चाहे
ईश्र्वर हो या कोई प्रेरक सफलता
के लिए प्रोत्साहित करता है ।
3) तीसरा है तुम्हारे जीवन यानी
समय का हिसाब रखने वाला,
आपे लक्ष्य पे नजर रखने वाला,
और समय पर आप को सलाह
सुचना देने वाला तुम्हारी सफलता
के लिए प्रयत्न करने वाला तुम्हारा
सलाहाकार और सच्चा दोस्त ।
तीनों लोगों का संयोग-संगम हि
है सफलता कि चाबक ।
विनोद आनंद 16/07/2019 फ्रेन्ड,फिलोसोफर,गाईड